Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ धरगड़ा का आदमखोर क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

चंपावत:निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण के लिए डीएम की सख्त कार्ययोजना।

चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

बाराकोट:ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोठेरा में खुली बैठक का आयोजन लोहाघाट विधायक ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:पृथ्वी दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण ने रा०इ०काo चौमेल में लगाया जागरूकता शिविर

Laxman Singh Bisht

Tue, Apr 22, 2025

पृथ्वी दिवस पर विधिक सेवा प्राधिकरण ने रा०इ०काo चौमेल में लगाया जागरूकता शिविर पृथ्वी दिवस के अवसर पर पी०एम०श्री रा०इ० कालेज चौमेल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा क्षेत्र के पी०एल०वी० गणों ने प्रतिभाग किया।वरिष्ठ सहायक जिला विधिक प्राधिकरण समीर चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भवदीप रावते द्वारा पृथ्वी को बचाने, अधिक से अधिक वृक्षों को लगाने, जंगल को बचाने, वर्षा के जल को संचय करने, पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक स्त्रोतों को बचाने, आदि से सम्बन्धित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।कार्यक्रम में जनपद चम्पावत के समस्त तहसील में पी०एल०वी० गणों के द्वारा भी पृथ्वी दिवस के उपलक्ष पर लोगों को जानकारी देने के साथ-साथ रैली का भी आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मध्य निबंध एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरण किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यालय के समस्त स्टॉप, छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें