रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर डेल माउंट स्कॉलर्स स्कूल कर्णकरायत में योग का आयोजन।
Laxman Singh Bisht
Thu, Jun 19, 2025
11 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर डेल माउंट स्कॉलर्स स्कूल में योग का आयोजन।
21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर आज 19 जून को 11वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे डेल माउंट स्कॉलर्स स्कूल कर्णकरायत मे स्कूल प्रबंधक पंकज मुरारी के दिशा निर्देश में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। वाराणसी से आए आचार्य भोलानाथ जी ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को योग का अभ्यास कराया।योग कार्यक्रम मे प्रदीप कुमार, शौर्य महरा ,कविता मुरारी ,दीपा मुरारी, पूजा ढेक ,सविता देव ,रेनू फर्त्याल ,विनीता ढेक ,रीता बिष्ट ,रजनी महरा ,हरीश जोशी मंजू जोशी आदि उपस्थित रहे।