: लोहाघाट:पीएम मोदी को भाया लोहाघाट का लोहा लोह उद्यमी अमित कुमार की थपथपाई पीठ

पीएम मोदी को भाया लोहाघाट का लोहा लोह उद्यमी अमित कुमार की थपथपाई पीठ लोहाघाट को मिली पहचान
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने उत्तराखंड दौरे के तहत हर्षिल घाटी पहुंचे जहां पीएम मोदी के द्वारा एक जिला उत्पाद कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के लघु उद्योगों के द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया प्रधानमंत्री मोदी को लोहाघाट के प्रगति आजीविका महिला समूह के द्वारा स्टाल में लगाए गए लोहे के बर्तन कॉफी पसंद आए पीएम मोदी के द्वारा लोहाघाट के लोह उद्यमी अमित कुमार से लोह उत्पादों की जानकारी ली गई तथा महिला समूह के द्वारा बनाए गए लोह उत्पादों की भरपूर प्रशंसा की गई लोह उद्यमी अमित कुमार ने बताया प्रधानमंत्री मोदी लगभग 2 मिनट उनके स्टाल में रुके उन्होंने बताया प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा लोहाघाट की प्रसिद्ध हस्त निर्मित लोहे की कढ़ाई, इंडक्शन कड़ाई ,फ्राई पैन व कृषि यंत्रों के व अन्य उत्पादों के बारे में उनसे पूछा गया उन्होंने कहा पीएम मोदी को प्रगति आजीविका समूह के लोह उत्पादन काफी पसंद आए वही पीएम द्वारा सराहना किए जाने से लोहाघाट के लोह उद्यमियों के हौसले बुलंद हैं
