रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट डिग्री कॉलेज मार्ग की देवदार बनी में गुलदार दिखने से दहशत।
Laxman Singh Bisht
Fri, Jun 6, 2025
लोहाघाट रेंजर कार्यालय के पास गुलदार दिखने से दहशत।
लोहाघाट डिग्री कॉलेज मार्ग में पुल के ऊपर देवदार बनी में आज शुक्रवार शाम 7:00 बजे के लगभग गुलदार दिखने से दहशत फैल गई। शाम को घूमने जा रहे लोगों ने जानकारी देते हुए बताया डिग्री कॉलेज मार्ग में रेंजर क्वार्टर के पास देवदार बनी में अचानक एक गुलदार आ धमका । जिस कारण लोग दहशत में आ गए लोगों ने बताया गुलदार देवदार बनी से होता हुआ डिग्री कॉलेज की ओर को चला गया। लोगों ने कहा गुलदार राहगीरो व सुबह शाम वॉक में जाने वाले लोगों के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। इसके अलावा यह मार्ग राय नगर चौड़ी, डैसली , भूमलाई के ग्रामीणों का आम रास्ता है इसके अलावा कॉलेज के भी सैकड़ो छात्र-छात्राएं इस मार्ग से गुजरते हैं। लोगों ने इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों व आसपास रहने वालों से सावधानी बरतने की अपील की है साथ ही वन विभाग से गुलदार के खतरे से निजात दिलाने की मांग भी की है। लोगों के मुताबिक यह एक मादा गुलदार है जो अपने शावकों के साथ आसपास क्षेत्र में घूम रही है। राय नगर चौड़ी के ग्रामीण पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे है।