Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का पूर्व विधायक फर्त्याल ने किया शुभारंभ।

लोहाघाट:एसडीएम लोहाघाट लंबी छुट्टी पर एसडीएम सदर अनुराग आर्य के पास चार्ज।

मुख्यमंत्री ने खोले चंपावत में कृषि विश्वविद्यालय निर्माण के रास्ते कई विकास कार्यों की दी सौगात।

चंपावत:विश्व पोलियो दिवस" पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का जागरूकता रैली का आयोजन

लोहाघाट:आईईटीबीपी ने धूमधाम से मनाया 64 वा स्थापना दिवस। कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

: चंपावत में हुए हिट एंड रन केस मामले में डाक्टर कर्नाटक के बेटे अपूर्व के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज

Laxman Singh Bisht

Tue, Jun 6, 2023
चंपावत में हुए हिट एंड रन केस मामले में चंपावत पुलिस ने चंपावत के प्रसिद्ध डॉक्टर कर्नाटक के बेटे अपूर्व कर्नाटक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है बीते 4 मई की रात को एक अज्ञात वाहन के द्वारा टीवीएस शोरूम चंपावत के सामने नगर गांव निवासी सुरेश आमखोलिया को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था और वाहन चालक फरार हो गया था सुरेश की हायर सेंटर ले जाते समय मौत हो गई थी सुरेश के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश में जुट गई चंपावत कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया इस केस में पुलिस ने चंपावत क्षेत्र के 40 सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तथा घटना के दौरान आने जाने वाले वाहनों का पता किया तथा सभी वाहनों को घर-घर जाकर चेक किया जांच के बाद UK 03 A 4111 स्विफ्ट कार का उक्त घटना में शामिल होना प्रकाश मे आया पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया जांच के बाद पुलिस ने वाहन चालक अपूर्व कर्नाटक S/O डॉक्टर प्रमोद कर्नाटक निवासी कर्नाटक हॉस्पिटल चंपावत को 41( क) का नोटिस तामिल कराया गया एसएचओ ने बताया इस केस में 7 वर्ष से कम की सजा है इसलिए अपूर्व कर्नाटक को गिरफ्तार नहीं किया जा सका मामले की जांच एसआई ललित पांडे के द्वारा करी गई कुल मिलाकर पुलिस ने इस ब्लाइंड हिट एंड रन केश का बड़ी सफलता से अनावरण किया पुलिस टीम में एसएचओ योगेश उपाध्याय ,एसआई ललित पांडे ,एसआई निर्मल अटवाल, हेड कांस्टेबल पुरन आर्य ,कांस्टेबल किशोर सिंह ,देशराज सिंह आदि शामिल रहे

जरूरी खबरें