Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ धरगड़ा का आदमखोर क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

चंपावत:निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण के लिए डीएम की सख्त कार्ययोजना।

चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

बाराकोट:ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोठेरा में खुली बैठक का आयोजन लोहाघाट विधायक ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : अल्मोड़ा में पुलिसकर्मी का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस की जांच जारी।

Laxman Singh Bisht

Sat, Apr 26, 2025

अल्मोड़ा में पुलिसकर्मी का शव मिलने से हड़कंप, पुलिस की जांच जारी। अल्मोड़ा क्षेत्र में आज सायं लिंक रोड थपलिया, होंडा शोरूम के समीप एक पुलिसकर्मी का शव बरामद हुआ। शव की पहचान हेड कांस्टेबल अनिल रावत (उम्र लगभग 40 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कल्याण सिंह रावत, निवासी ग्राम मेहनार बुंगा, जनपद बागेश्वर के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल अनिल रावत वर्ष 2007 बैच के भर्ती थे। वे हाल ही में जनपद उधमसिंह नगर से स्थानांतरण पर अल्मोड़ा आए थे और अपनी नई तैनाती स्थल पर योगदान देने के कुछ ही दिनों बाद यह दुखद घटना घटित हो गई।घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया है।वर्तमान में हेड कांस्टेबल अनिल रावत की मृत्यु के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, जिसमें दुर्घटना, आत्महत्या अथवा किसी अन्य आशंका को ध्यान में रखते हुए सभी संभावनाओं को खंगाला जा रहा है।एसएसपी पींचा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, पुलिस विभाग एवं साथी कर्मचारियों में इस घटना को लेकर गहरा शोक व्याप्त है। हेड कांस्टेबल रावत अपने कर्तव्यनिष्ठ और सहज स्वभाव के लिए जाने जाते थे।पुलिस विभाग ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

जरूरी खबरें