Saturday 13th of December 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ धरगड़ा का आदमखोर क्षेत्र वासियों ने ली राहत की सांस।

लोहाघाट नगर की आदर्श कलोनी में गहराया पार्किंग संकट सड़कों में वाहन खड़े करने को मजबूर कॉलोनी वासी।

चंपावत:निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण के लिए डीएम की सख्त कार्ययोजना।

चंपावत: स्वाला मे कटिंग के चलते 13/14 दिसंबर को एनएच मे रात 8:00 से प्रातः 6:00 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन।

बाराकोट:ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में कोठेरा में खुली बैठक का आयोजन लोहाघाट विधायक ने किया प्रतिभाग

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : टनकपुर:पूर्णागिरि मेले में बिछड़ी नाबालिग को रेलवे पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन के किया सुपुर्द

Laxman Singh Bisht

Sun, May 11, 2025

पूर्णागिरि मेले में बिछड़ी नाबालिग को रेलवे पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन के किया सुपुर्द।रविवार को टनकपुर रेलवे स्टेशन में ड्यूटी दे रही रेलवे की महिला कांस्टेबल शबनम को एक नाबालिग किशोरी बदहवास हालत में नजर आई। महिला कांस्टेबल के द्वारा किशोरी से प्यार से पूछताछ की गई। जिस पर नाबालिग किशोरी ने बताया वह उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से अपनी सहेली के साथ माता पूर्णागिरि के दर्शन करने के लिए आई हुई थी ।लेकिन वह अपनी सहेली से बिछड़ गई है। रेलवे की महिला कांस्टेबल किशोरी को स्टेशन मास्टर कार्यालय में ले आई और किशोरी से उसके घर उसके माता-पिता के बारे में जानकारी ली गई। नाबालिग ने अपने को शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया तथा स्टेशन मास्टर नवीन सिंह राना को अपने माता-पिता का नाम व मोबाइल नंबर की जानकारी दी। स्टेशन मास्टर राना के द्वारा किशोरी के घर वालों को किशोरी के सुरक्षित होने की जानकारी दी। स्टेशन मास्टर राना के द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन चंपावत को नाबालिग किशोरी के मिलने की सूचना दी। सूचना पर चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वय संतोषी व केस वर्कर चाइल्ड हेल्पलाइन सीमा तुरंत टनकपुर को रवाना हुए। जहा उनके द्वारा नाबालिग किशोरी को कागजी कार्रवाई के बाद स्टेशन मास्टर से अपने संरक्षण में लिया गया तथा किशोरी को सांत्वना दी । चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक संतोषी ने बताया किशोरी पूर्णतया सुरक्षित है जिसे चंपावत लाकर वन स्टाफ सेंटर में संरक्षित किया गया है। कहा कल बालिका की काउंसलिंग की जाएगी तथा बालिका को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

जरूरी खबरें