: लोहाघाट : सड़क मे भवन निर्माण सामग्री डालने वालों पर चला प्रशासन का डंडा 10 के कटे चालान

Laxman Singh Bisht
Thu, Jun 22, 2023सड़क में भवन निर्माण सामग्री डालने वालों पर राजस्व विभाग व पालिका ने करी कार्यवाही
गुरुवार को डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देश पर राजस्व विभाग और नगर पालिका के द्वारा तहसीलदार विजय गोस्वामी के नेतृत्व में लोहाघाट नगर में सड़क मे भवन निर्माण सामग्री डालकर यातायात को बाधित करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया डीएम चंपावत के आदेश पर यह अभियान चलाया गया जिसमें नगर क्षेत्र में 10 लोगों के चालान कर ₹5000 की धनराशि वसूली गई तथा तुरंत भवन निर्माण सामग्री उठाने व सड़क में निर्माण सामग्री ना डालने के निर्देश दिए तहसीलदार ने बताया नगर छेत्र में सड़कों में भवन निर्माण सामग्री डालकर यातायात को बाधित करने वालों लोगों के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जाएगा तथा कई लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं अभियान में कानूनगो महेंद्र चोड़िया, राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया, प्रमोद महर शामिल रहे मालूम हो लोगों के द्वारा सड़क में भवन निर्माण सामग्री उतार दी जाती है और लंबे समय तक उठाई नही जाती है जिस कारण निर्माण सामग्री सड़क में फेल कर दुर्घटनाओं को बढ़ावा देती है तथा यातायात भी इसके चलते बाधित रहता है वहीं डीएम भंडारी के आदेश पर अब प्रशासन ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करता हुआ नजर आ रहा है
