: लोहाघाट:अष्टमी पर्व पर 12 गांव के देवडांगर पहुंचे रिश्वेश्वर महादेव मंदिर लोहावती में किया पर्व स्नान
अष्टमी पर्व पर 12 गांव के देवडांगर पहुंचे रिश्वेश्वर महादेव मंदिर लोहावती में किया पर्व स्नान
[caption id="attachment_31970" align="alignnone" width="300"]
शुक्रवार को अष्टमी पर्व को लोहाघाट क्षेत्र में काफी धूमधाम से मनाया गया लोहाघाट क्षेत्र के 12 गांव के देव डांगर ढोल नगाड़ों के साथ क्षेत्र के प्रसिद्ध रिशेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और लोहावती नदी में पर्व स्नान किया इस दौरान देव डांगरो ने अवतरित होकर भक्तों को आशीर्वाद दिया अष्टमी पर्व पर सुबह से ही क्षेत्र के मंदिरो में भारी भीड़ रही दोपहर बाद सिरमौली, बिसुंग , कोली ढेक, कलीगांव , राईकोट ,चौड़ी , ईराकोट भुमलाई, खतेरा , डेंसली , बनीगाव[/caption]
से देव डांगरो ने अवतरित होकर ढोल नगाड़ों के साथ रिशेश्वर महादेव मंदिर की ओर प्रस्थान किया भक्त जयकारे लगाते हुए जत्थों के साथ चल रहे थे मार्ग में भक्त लोग देव डांगरों पर पुष्प व अक्षत वर्षा कर रहे थे रिशेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने पर देव डागरों ने लोहावती के संगम में पर्व स्नान कर भक्तों को आशीर्वाद दिया इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे मालूम हो अष्टमी पर्व को क्षेत्र में काफी धूमधाम से मनाया जाता है




