: लोहाघाट:मटियानी में बारिश से मकान जमीदोज, सलान में गाय की मलबे में दबकर मौत

Laxman Singh Bisht
Sat, Jul 1, 2023लोहाघाट क्षेत्र में बारिश का कहर जारी मटियानी में बारिश से मकान जमीदोज, सलान में गाय की मलबे में दबकर मौत
लोहाघाट क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नेपाल सीमा से लगे मटियानी गांव में एक भवन पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गया है और सलान गांव में मलबे में दबकर एक गाय की मौत हो गई। राजस्व विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया। शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश से मटियानी गांव में सुंदर राम पुत्र केशव राम के मकान में मलबा आने से मकान की क्षत क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी
शनिवार को राजस्व विभाग की टीम ने मौके में पहुंच कर मुआवजे का आंकलन किया। इसके अलावा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नेत्र सलान के प्रधानाध्यापक ने उप खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर कहा कि नेत्र सलान विद्यालय परिसर के नीचे सड़क कटिंग का कार्य होने से विद्यालय को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग टूट गए है। वैकल्पिक मार्ग बना कर आवाजाही की जा रही है। शौचालय और विद्यालय परिसर के आंशिक भाग को बारिश में भुस्खलन का खतरा बढ़ गया है। गल्ला गांव देवली माफी मोटर मार्ग में पत्थर गिरने से आवाजाही करने में खतरा बढ़ गया है।
वही नेपाल सीमा से लगे सलान गांव में जंगल में चारा चुगने गइ दुधारू गाय की मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई। तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि देव सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी सलान की गाय चारा चुगने जंगल गई थी जहां भूस्खलन की जद में आने से उसकी दबकर मौत हो गई उन्होंने बताया राजस्व विभाग की टीम को मौके में भेजा गया है।


