: सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति सचिव ने लोहाघाट के रायनगर में सुनी समस्याएं

Laxman Singh Bisht
Sat, Jul 1, 2023सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम मे खाद्य एंव नागरिक सचिव ने रायनगर में सुनी समस्याए
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत लोहाघाट नगर से लगे रायनगर चौड़ी गांव में चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति सचिव बृजेश कुमार संत ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
शनिवार को ग्राम प्रधान जितेन्द्र राय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सचिव बृजेश कुमार संत के सामने समस्याओं को रखा। उन्होंने लंपी वायरस से दुधारू गायों की हुई मौत पर मुआवजा, सरकारी आवास, गौशाला उपलब्ध कराने, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन का लाभ न मिलने आदि 30 समस्याएं उठाई। ग्राम प्रधान ने डिग्रीकॉलेज से गांव के मंदिर तक बदहाल सड़क को ठीक करने, हर घर नल योजना के तहत गांव में बडे पेयजल टेंक का निर्माण करने,
खेलमैदान से प्राईमरी विद्यालय को जाने वाली सड़क की मरम्मत, गांव में सोलर हैंड पंप लगाने, नसखोला चौड़ी राय मोटर मार्ग में डामरीकरण व स्क्रबर बनाने, फसलों को जंगली जानवरो से बचाने के लिए चाहर दिवारी का निर्माण करने आदि समस्याएं रखी। सचिव ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के साथ जल्द उनका निराकरण कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने गांव की सड़क को जिला योजना से ठीक करवाने, गांव में बहुदेश्यीय भवन के लिए 25 लाख रूपये, लाईब्रेरी के लिए 10 लाख रूपये स्वीकृत करने की बात कही।
चौपाल के बाद सचिव ने सभी अधिकारियों की बैठक लेते हुए चौपाल मे उठी समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के निर्देश पर चंपावत जिले को आदर्श जिला बनाने की योजना पर कार्य चल रहा है इस मौके पर एसडीएम रिंकू बिष्ट, सीडीओ आरएस रावत, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.डीके चंद, भवानी दत्त राय, भैरव दत्त राय सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे आदि रहे।





