Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

चंपावत:पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

लोहाघाट:25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

: बाराकोट:महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ लड़ीधुरा महोत्सव का शानदार आगाज 

Laxman Singh Bisht

Sat, Oct 12, 2024
महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ लड़ीधुरा महोत्सव का शानदार आगाज चंपावत जिले के बाराकोट क्षेत्र के प्रसिद्ध लड़ीधुरा महोत्सव का शनिवार 12 अक्टूबर को क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा रामलीला मंच से लड़ीधुरा मंदिर तक निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हो गया शनिवार सुबह क्षेत्र के प्रसिद्ध पंडित खिलानंद जोशी के द्वारा पूजा अर्चना संपन्न की गई जिसके बाद लड़ीधुरा सांस्कृतिक एवं शैक्षिक मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी के दिशा निर्देश पर क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने कुमाऊनी परिधानों में सजधज कर रामलीला मंच बराकोट से मां लड़ीधुरा मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई कलश यात्रा में कुमाऊं के प्रसिद्ध छोलिया दल भीमराम और पार्टी के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने बताया 6 दिनी महोत्सव में उत्तराखंड ,जम्मू कश्मीर व हिमाचल के सांस्कृतिक दलों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी तथा 17 अक्टूबर को मंदिर में विशाल मेंले का आयोजन होगा जिसमें बाराकोट और काकड़ गांव से मां भगवती की विशाल रथ यात्रा निकाली जाएगी उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है वहीं बाराकोट निवासी धन सिंह अधिकारी जो अपना व्यवसाय मुंबई में करते हैं उनके द्वारा लड़ीधूरा महोत्सव में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इसके अलावा लड़ीधूरा महोत्सव कमेटी द्वारा कलश यात्रा मे शामिल महिलाओं को पर्ची के माध्यम से प्रथम ,द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया पुरस्कार में महिलाओं को रंगीली पिछोड़ी दी गई कमेटी के द्वारा बबीता जोशी पत्नी प्रकाश चंद्र जोशी को प्रथम, आशा जोशी को द्वितीय , तथा बबीता अधिकारी पत्नी मुकेश सिंह को तृतीय पुरस्कार दिया गया इस मौके पर सतीश पांडे ,लोकमान सिंह ,नवीन जोशी, राजू अधिकारी ,नंदा वल्लभ बगोली, दुर्गेश जोशी ,किशोर जोशी ,शुभम नाथ ,रितेश वर्मा, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह ढेक का रहा

जरूरी खबरें