Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

चंपावत:पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

लोहाघाट:25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

सीएम धामी के प्रयासों से चम्पावत के प्रमुख मंदिरों के सौंदर्यीकरण हेतु ₹4.70 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्व

: एसपी के आदेश पर रेट्रो साइलेंसर व प्रेशर हॉर्न के खिलाफ चंपावत पुलिस ने चलाया अभियान,कईयों के कटे चालान

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 22, 2023
रेट्रो साइलेंसर व प्रेशर हॉर्न के खिलाफ चंपावत पुलिस ने चलाया अभियान एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर वाहनों में लाउडस्पीकर, प्रेशर हार्न, मल्टी टोन हार्न, मोडिफाईड साईलेन्सर/मफलर आदि का प्रयोग करने वाले 22 वाहन चालकों व इन उपकरणों की बिक्री करने वाले 01 व्यक्ति के विरूद्ध चंपावत पुलिस ने चालानी कार्यवाही करी है एसपी चंपावत देवेन्द्र पींचा ने जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक थाना प्रभारियों, यातायात प्रभारियों को जनपद चम्पावत में वाहनों में प्रेशर हार्न, मल्टी टोन हार्न, मोडिफाईड साईलेन्सर/मफलर और अन्य शोर बढाये जाने वाले उपकरणों का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों तथा उक्त उपकरणों की बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है जिसके बाद चम्पावत जिले में पुलिस द्वारा चलाये जा रहें अभियान के तहत में जनपद चम्पावत के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा 22 वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए वाहनों से मल्टी टोन/प्रेशर हार्न/लाउडस्पीकर हटवाये गये, साथ ही उक्त उपकरणों की बिक्री करने वाले 01 व्यक्ति का कोर्ट का चालान किया गया । अभियान लगातार जारी है । वही लोगों के द्वारा पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान की सराहना करी जा रही है

जरूरी खबरें