Wednesday 22nd of October 2025

ब्रेकिंग

पाटी ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद नैनीताल में शुरू हुआ युवाओं की प्रतिभा को तरासने का काम।

बाराकोट चौकी प्रभारी ने क्षेत्र के शहीद पुलिस कर्मियों के घर जाकर परिजनों का जाना हाल ।

लोहाघाट:पुलिस स्मृति दिवस पर आईटीबीपी ने शहीद नंदन सिंह चम्याल के स्मारक देवीधूरा मे जाकर दी श्रद्धांजलि।

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

: सचिव व डीएम ने लोहाघाट पुलिस को स्टेशन बाजार में खड़ी रहने वाली बाइको को मीट मंडी में शिफ्ट करने के दिए आदेश

Laxman Singh Bisht

Mon, Jul 3, 2023
लोहाघाट के व्यापारियों ने स्टेशन बाजार में सड़क किनारे खड़ी बाइकों को हटाकर मीट मंडी में शिफ्ट करने की मांग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सचिव बृजेश कुमार संत व डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी के सामने रखी व्यापारियों ने उन्हें बताया कि इस समस्या को लेकर व्यापारियों ने पुलिस के साथ कई बार बैठक कर बाइकों को मीट मंडी में शिफ्ट करने की बात कही पर बात मीटिंग तक ही सीमित रही पुलिस के द्वारा उसमें कार्रवाई कुछ भी नहीं करी गई समस्या अभी तक जस की तस बनी हुई व्यापारियों ने कहा स्टेशन बाजार में ऊर्वी स्वीट्स से लेकर सैनिक विश्राम गृह तक उनकी दुकानों के सामने सवेरे से लेकर शाम तक बाइक खड़ी कर दी जाती है जिस कारण ग्राहकों को उनकी दुकानों में आने जाने का रास्ता तक नहीं मिलता है इसके अलावा बाहर से आने जाने वाले पर्यटकों व अन्य लोगों को अपने वाहन खड़े करने तक जगह नहीं मिलती है जिस कारण वह लोग बाजार से खरीदारी तक नहीं कर पाते जिसके चलते व्यापारियों का व्यापार काफी प्रभावित हो चुका है पुलिस से व्यापारी समस्या के समाधान की मांग करते करते थक चुके हैं और समाधान सिर्फ मीटिंग तक ही सीमित रह जाता है वहीं खाद्य सचिव व डीएम चंपावत ने इस मामले में नाराजगी जताते हुए लोहाघाट थाने के एसआई हरीश प्रसाद को तुरंत व्यापारियों की समस्या के समाधान करने  व बाइकों को मीट मंडी में शिफ्ट करने के आदेश दिए अब देखना है सचिव व डीएम के आदेश का लोहाघाट पुलिस कितना पालन करवाती है या आदेश आदेश ही रह जाते हैं

जरूरी खबरें