Tuesday 21st of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:नन्ही इंदु का हाल-चाल जानने उसके गांव पहुंचे समाज सेवी सचिन जोशी की परिजनों की आर्थिक मदद।

लोहाघाट:रिकेश्वर मंदिर में चोरी कर रहा चोर रंगे हाथ गिरफ्तार नींद ने पहुचाया हवालात।

चंपावत:पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

लोहाघाट:25 साल से डामरीकरण के इंतजार में डनगांव सड़क। दुर्घटना की बनी हुई है संभावना।

मुंबई:अंग्रेजों के जमाने के जेलर मशहूर अभिनेता असरानी का 84 वर्ष की उम्र में निधन

: लोहाघाट में आज 25 फुट के विशाल रावण के पुतले का आज रावण वध के साथ होगा दहन// पेंटर विनोद की कलाकारी की लोगों ने की सराहना 

Laxman Singh Bisht

Sat, Oct 12, 2024
लोहाघाट में कड़ी मस्कत के बाद खड़ा किया गया 25 फुट का रावण का विशाल पुतला आज रावण वध के साथ होगा दहन पेंटर विनोद की कलाकारी की लोगों ने की सराहना [caption id="attachment_32046" align="alignnone" width="300"] लोहाघाट के रामलीला मंच में श्री राम सेवा सांस्कृतिक कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के दिशा निर्देश व महासचिव मुकेश शाह के संचालन में चल रही रामलीला में आज विजयादशमी के अवसर पर कुंभकरण, मेघनाथ और रावण वध की लीला का मंचन किया जाएगा वही लोहाघाट के माने जाने कलाकार पेंटर विनोद के द्वारा सहयोगियों के साथ मिलकर पांच दिन की कड़ी मशक्कत के बाद रावण के 25 फुट के विशालकाय पुतले का निर्माण किया गया है[/caption] पेंटर विनोद की कला की लोगों के द्वारा सराहना की जा रही है वही आज रावण के इस विशालकाय पुतले को कई लोगों के द्वारा कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रामलीला मैदान में खड़ा किया गया कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने बताया आज रावण वध के साथ रावण के पुतले का दहन किया जाएगा मेहता ने समस्त सहयोगियों व जनता को धन्यवाद दिया वही रावण के विशालकाय पुतले को देखने बड़ी संख्या में लोग रामलीला मैदान पहुंचे लोगो ने रावण के पुतले के साथ जमकर सेल्फिया ली सहयोग करने में कीर्ति बगोली, दीपक सुतेरी ,कैलाश बगोली ,संदीप वाल्मीकि, पूर्व पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,संजय फर्त्याल, एडवोकेट विजय राय, ईश्वरी लाल शाह,नजर अहमद, जीवन गहतोरी ,राजू गढ़कोटी ,अर्जुन ढेक, रोहन राजपूत सहित कई युवाओं के द्वारा सहयोग किया गया [caption id="attachment_32053" align="alignnone" width="300"] कलाकार पेंटर विनोद[/caption]

जरूरी खबरें