: महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ ही लोहाघाट में पांच दिवसीय देवीधार महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ

Laxman Singh Bisht
Thu, Jun 29, 2023लोहाघाट में 24 वे देवीधार महोत्सव का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ महिलाओं ने निकाली भव्य झांकी
लोहाघाट के प्रसिद्ध मां भगवती मंदिर देवीधार में 24वें पांच दिवसीय देवीधार महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान मंदिर में छलिया नर्तको के साथ मां भगवती की भव्य झांकी निकाली गई।
गुरुवार को देवीधार सांस्कृतिक विकास समिति के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता की अध्यक्षता में महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिप. अध्यक्ष ज्योति राय ने रिबन काटकर किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल माहरा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिराय ने कहा इस प्रकार के महोत्सव हमारी संस्कृति को बढ़ावा देने में काफी सहायक सिद्ध होते हैं
उन्होंने महोत्सव कमेटी के प्रयासों की सराहना करी। इस दौरान महोत्सव के शुभारंभ मैं डैंसली से निकली झांकी देवीधार मंदिर तक पहुंची। झांकी में कलीगांव, रायनगर चौड़ी और गोरखा नगर के श्रद्धालु शामिल हुए। झांकी देवी मंदिर से हनुमान मंदिर, महाकाली, बिलवा मंदिर होते हुए मुख्य मंदिर में पहुंची जहां झांकी ने मां भगवती मंदिर की परिक्रमा करी । इस दौरान महिलाओं ने खोल दे माता खोल भवानी धार में केवाड़ ला आदि की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
वही महोत्सव समिति अध्यक्ष जीवन मेहता ने बताया कि पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान क्षेत्र के बच्चों की शैक्षिक,खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। तथा राज्य के विभिन्न सांस्कृतिक दलों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी तथा महोत्सव के अंतिम दिन तीन जुलाई को विशाल मेले का आयोजन होगा। जिसमें डैंसली, रायनगर चौड़ी और कलीगांव से मां भगवती के डोले मुख्य मंदिर में परिक्रमा करेंगे।
मेहता ने मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल को धन्यवाद देते हुए आभार जताया तथा सभी क्षेत्रवासियों से देवीधार महोत्सव का आनंद लेने की अपील करी इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष एलएम कुंवर,संरक्षक प्रहलाद सिंह मेहता, पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेशमेहता,बलवंत देऊपा, शेखर गोरखा, प्रकाश राय,
कैलाश बगोली,शिवराज बिष्ट, मुकुल राय, भैरव राय, मदन राम, विमल मेहता, राकेश मेहता, सोनू बिष्ट, जितेन्द्र राय, भूपेश राय, जगदीश राय, आनंद बल्लभ राय आदि मौजूद रहे।





