रिपोर्ट :जगदीश जोशी : बाराकोट:तेजस ने बढ़ाया जिले का मान राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव में हासिल किया प्रथम स्थान
तेजस ने बढ़ाया जिले का मान राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव में हासिल किया प्रथम स्थान
चंपावत जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बाराकोट के कक्षा 7 के छात्र तेजस अधिकारी पुत्र दयाल सिंह अधिकारी के द्वारा राज्य स्तरीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है। गुरुवार को डाइट डीडीहाट में संपन्न प्रतियोगिता में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी का माहौल है ।विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि छात्र, अभिभावक और शिक्षकों के सम्मिलित प्रयास से उन्होंने यह उपलब्धि हासिल करी है । तेजस अधिकारी विद्यालय , ब्लॉक और जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में सदैव बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं बल्कि अपनी कक्षा में भी वह हमेशा प्रथम श्रेणी में पास हैं। उनकी सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी बाराकोट कमल भट्ट , मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने इस सफलता पर बधाई प्रेषित की है ।इस अवसर पर विद्यालय में हुऐ कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आशीष ओली सहित श्रीमती पिंकी आर्य, राम किशोर , माधवनंद जोशी , विनोद कुमार , अतुल नाथ ,श्रीमती मीना गोस्वामी, श्रीमती किरण, श्रीमती ममता बोहरा ,श्रीमती सविता कर्नाटक सहित समस्त विद्यालय के सदस्य उपस्थित रहे।