रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:विज्ञान प्रीमियर लीग में युवराज पांडे की उपलब्धि पर डीएम ने किया सम्मानित
विज्ञान प्रीमियर लीग में युवराज पांडे की उपलब्धि पर डीएम ने किया सम्मानित
देहरादून में 28 से 30 नवम्बर, 2025 तक आयोजित 20वें उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्मेलन के अंतर्गत “विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग” में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए युवराज पांडे ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर चम्पावत जनपद का मान बढ़ाया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर आज जिलाधिकारी मनीष कुमार ने युवराज को सम्मानित किया। चंपावत के भैरवां वार्ड निवासी 17 वर्षीय युवराज पांडे चम्पावत जिले की चार सदस्यीय टीम का हिस्सा थे और वर्तमान में कक्षा 12 के छात्र हैं। उनके पिता ललित पांडे, जो उत्तराखंड पुलिस में चम्पावत जनपद में तैनात हैं, युवराज की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। युवराज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पूरे परिवार को देते हुए कहा कि परिवार का अटूट सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने युवराज को पुस्तक, साथ ही उनके पिता एसआई ललित पांडे को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान उनके नाना श्री मोहन राय जी भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि युवराज जैसे प्रतिभावान छात्रों को विद्यालयों में ले जाकर अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाए, ताकि जनपद में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना और अधिक सशक्त हो सके।
युवराज ने कहा कि वे भविष्य में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवाचार कर देश और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं।जिलाधिकारी ने युवराज को बधाई देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय मंच पर चम्पावत की युवा प्रतिभाओं का इस प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन पूरे जनपद के लिए गर्व की बात है। उन्होंने युवराज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
