उत्तराखंडएजुकेशन

लोहाघाट:पीजी कॉलेज लोहाघाट में उद्यमिता विकास शिविर जारी

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

पीजी कॉलेज लोहाघाट में उद्यमिता विकास शिविर जारी

स्वामी विवेकानन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट में “देव भूमि उद्यमिता” केंद्र द्वारा‘ 12 दिवसीय कार्यशाला’ में ‘सातवा दिन’ के अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में उपस्थित अथितियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत डॉ. अर्चना त्रिपाठी द्वारा एवं अध्यक्षा डॉ संगीता गुप्ता द्वारा किया गया l

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री जनार्दन चिल्कोटी, सेवानिवृत्त, मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, एवं निदेशक, रूरल सेल्फ एम्प्लॉयमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (RSETI) चम्पावत द्वारा व्याख्यान विषय “ बाज़ार, संप्रेषण, बैंक ऋण, सिविल स्कोर एवं समय प्रबंधन” पर कहा की अपनी क्षमता की पहचान ज़रूरी, ग्रामीण उद्यमता, द्रढ़ता और मेहनत के आगे मानक भी फेल हो जाते है l डॉ. चिल्कोटी ने पी.पी. टी के माध्यम से कहा की समय की महानता को युवाओं को समझाना बहुत आवश्यक है जो युवा समय की कद्र करते है वो अन्य लोगों की अपेक्षा अधिक सफल होते है साथ ही भाषा का महत्व भी बड़े उद्यमी बनाने में सहायक होते है l

धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनोज कुमार द्वारा दिया गया, कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. प्रकाश लखेड़ा, श्री रमेश पंत, डॉ. मनोज कुमार, एवं उपस्थित प्रतिभागी रजनी परवल, रीतिक पांडेय, अनुष्का चतुर्वेदी, कंचन नारियल, प्रियंका पाण्डे, भावना बिष्ट, लक्ष्मी शर्मा, हेमा परवल, पूजा भट्ट, मीरा, मनीषा, ख़ुशी, दीपशिखा, नमिता फ़र्त्याल, बबीता, भारती, रिचा खर्कवाल, प्रगति कोश्यारी, हिमानी चतुर्वेदी, संजना फर्त्याल, किरण पंत, हिमानी गढकोटी, मानसी गोरखा, मुकेश कुमार, अनीश कुमार, कार्तिक पाण्डे, अखिलेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, मोहम्मद सोहिल हुसैन, प्रियांशु सिंह ढेक, हिमांशु चंद रजवार,

पीयूष गिरी, कामाक्षी ढेक नितिन चौबे, अंकित कुमार, जीवन प्रसाद, गीता, ख़ुशी सार्की, दीपांशु जोशी, राहुल कुमार, शिवानी साह, जाग्रति साह, श्वेता साह, गीता, किरण पंत, गीता सिंह, सोनल पाण्डे, अक्षित ओली, रेनु पुनेठा, तनवीर, श्री तिवारी, लक्ष्मी गोस्वामी रोज़ी परवीन, विनीता भौरियाल, सुधांशु उपाध्याय, मनीष सिंह बिष्ट, बबीता गहतोडी, भावना गरकोटी, हिमानी जोशी, निकिता राय, आदि उपास्थित रहे l


Kali Kumaun Khabar

Related Articles